मुजफ्फरपुर- 17 जनवरी। मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र के भरथुआ पंचायत स्थित अलीनगर बांध के किनारे गुरुवार देर रात आग लगने से तकरीबन आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया।
बताया गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र के भरथुआ पंचायत स्थित अलीनगर बांध के किनारे देर रात एक घर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग कई घरों तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने आधा दर्जन घरों को जलाकर राख कर दिया। आग इतनी भयावह थी कि लोग घर से एक भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए।
मामले में पीड़ित परिवार के मुखिया दहाड़ु साहू ने कहा कि करीब 32,500 रुपये नकदी, एक मोटरसाइकिल, 75 फिट पाइप और खाद्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। उन्होंने कहा कि घटना आधी रात 12 से एक बजे के बीच की है। इस वक्त सभी लोग सो रहे थे। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक घर के तमाम सामान जलकर राख हो गए। किसी तरह लोग घर से बाहर निकल अपनी जान बचा पाए। घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी।