
MOTIHARI:- सुगौली में एक महिला समेत 2 लड़की को बांधकर की पिटाई,वीडियो हुआ वायरल
मोतिहारी- 16 जून। जिले में एक महिला व दो नाबालिग लड़की को बाँधकर युवकों द्धारा डंडे से पिटाई करता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।उक्त वायरल वीडियो जिले के सुगौली थानाक्षेत्र के डुमरी वार्ड नंबर तीन का बताया जा रहा है।
पूछे जाने पर सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने पर उक्त गांव में हम पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो पाया कि 35 साल की महिला और लगभग सोलह सत्रह साल की दो लड़की को बांधकर रखा गया था। उक्त तीनों पिटाई के कारण घायल हो गये थे। तीनों में एक सत्रह साल की लड़की जो प्रेम प्रसंग में घर से भाग गई थी।वही एक महिला व एक लडकी जिस पर भागने वाली लड़की के परिवार ने लड़की को भगाने के आरोप मे बांधकर पिटाई किया गया था।
उन्होने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भेज कर आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।साथ ही इस मामले में अंगद सहनी व बुधिया देवी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।



