
Motihari में हथियारबंद अपराधियो ने पेट्रोल पंप से किया 1.42 लाख की लूट
पूर्वी चंपारण- 14 फरवरी। जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने नोजलमैन से लूट की घटना को अंजाम देते हुए 1 लाख 42 हजार रुपया लूट कर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। लूट के दौरान का सीसीटीवी फुटेज से अपराधियो की पहचान होने की पुष्टि करते चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि दो दिन ठीक इसी प्रकार घटना को अंजाम देने वाले अपराधी ही इसे अंजाम दिये।इनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।घटना की बाबत बताया गया कि बीती रात डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी चौक के करीब स्थित मां शांति किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन अपराधी आए और नोजलमैन को बाइक में पेट्रैल भरने के लिए कहा। जब नोजलमैन बाइक में पेट्रोल डालने लगा तो बाइक सवार दो अपराधी उतरे और मौके पर मौजूद दोनों नोजलमैन नेहाल पाण्डेय और ओम कुमार को हथियार का भय दिखाकर पैसा छीन कर फरार हो गये।



