
MOTIHARI:- अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण- 29 जून। जिला पुलिस की टीम ने एसपी कान्तेश कुमार मिश्र के निर्देश पर केसरिया व घोड़ासहन थाना क्षेत्र में आर्म्स के साथ 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि केसरिया थाने के रामगढ़वा राजकीय प्राथमिक विघालय के पास से पुलिस ने दो अपराधियो को गिरफ्तार किया है। वहां मौजूद कुछ बदमाश एक लूट की योजना बना रहे थे जिसकी भनक पुलिस को लग गई और जिसके बाद छापेमारी करते हुए विशाल कुमार कल्याणपुर कैथवलिया व खोखरा का रुस्तम आलम को गिरफ्तार किया गया। इनलोगो के पास से एक पिस्टल,1 गोली,एक चाकू,2 मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की गई है।
छापेमारी में डीएसपी चकिया सत्येंद्र कुमार सिंह,दारोगा कृष्णा प्रसाद,पीएसआई राजीव कुमार शामिल थे। वही घोड़ासहन में अम्बिका पैलेस के पास अपराध की नीयत से पहुचे दो बदमाश को पुलिस ने देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी अमवा झरोखर का लव कुमार व अम्बिका पैलेस वार्ड नम्बर 14 का रूपेश सोनी बताया गया है। छापेमारी टीम मे एसएचओ घोड़ासहन संतोष कुमार शर्मा,पीएसआई दीपक कुमार,विकास कुमार,सिपाही राजन कुमार,विजय कुमार,बउआ कुमार,अर्जुन कुमार शामिल थे।