पूर्वी चंपारण- 12 फरवरी । जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के छतौनी स्थित हांडी मटन व चिकन के लिए मशहूर जायसवाल होटल के एक कर्मी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक के परिजन ने होटल संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर हुई बहस के बाद उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी गयी है। होटल संचालक जायसवाल ने कहा है कि कर्मी की मौत बीमारी से हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसपी सदर शिखर चौधरी होटल में कार्यरत दो दर्जन से ऊपर कर्मियों से बारी-बारी से पूछताछ करने के बाद बताया कि मामला पोस्टमार्टम और एफएसएल की जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा। मृतक जयसवाल होटल में कार्यरत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी अरुण श्रीवास्तव है।मृतक के भतीजा रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे चाचा अरुण श्रीवास्तव, जायसवाल होटल में गत एक साल से मटन व चिकन बनाने के स्पेशलिस्ट के रूप काम कर रहे थे।सोमवार की सुबह फोन से सूचना मिली कि आपके चाचा की मौत हो गयी है। सूचना पर जब हम होटल पहुंचे तो संचालक सुनील जयसवाल के कहने पर हमारे चाचा का शव एंबुलेंस पर रखा जा चुका था।बताया गया कि इनकी मौत बीमारी से हुई है लेकिन जब मुझे आशंका हुई तो हमने छतौनी थाने को फोन कर अपने चाचा की मौत की बात बतायी। चाचा का शरीर खून से लथपथ था। उनके सीने में नुकीले हथियार का निशान देखने को मिला। हमारे चाचा जहां सोते थे वहां भी खून के छींटे पड़े हुए थे।ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस होटल में अक्सर कर्मियों के साथ ऐसी घटना होते आ रही है।उसने पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।