
MDM की नई व्यवस्था के खिलाफ मधुबनी में रसोइया संघ का प्रदर्शन, कहा- सरकार दे हम लोगों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा
मधुबनी- 25 सितंबर। बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ एक्टू के राज्यव्यापी आहवान पर रसोइया संघ के मधुबनी ईकाई की सैकड़ों रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने सड़क जाम कर विशाल धरना-प्रदर्शन किया। तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रसोइया संघ के धरना-प्रदर्शन को लेकर घंटों सड़क जाम रहा। जिससे लोगों को आवागमन मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्षकारी रसोईयों को सम्बोधित करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार भोजन योजना में एक नई व्यवस्था ला रही है।, वह एक केन्द्रीयकृत रसोई घर बनायेगा और वहां से अगल-बगल के विद्यालयों में सप्लाई करेगा। केन्द्रीयकृत रसोई हेतु सरकार ने टेंडर निकालकर एजेंसियों से सात सितम्बर तक आवेदन भी ले लिया है। अब सरकार कह रही है कि 22 सितम्बर तक एजेंसियों का चयन प्रक्रिया पूरी हो जायेंगी। ऐसे में पूर्व से कार्य कर रही रसोइयों का क्या होगा। हमें हर हाल में सरकार के इन कृत्सित प्रयास को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग हैं की रसोईघर का टेंडर रद्द करें। रसोईयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे। तथा 28 हजार मानदेय भुगतान करें। 3 अगस्त 2016 से अगस्त 2023 तक कार्यरत रसोइयों को माहवार संख्या एवं उनके आलोक में की गई मानदेय भुगतान सार्वजनिक करें। रसोइयों को को 10 महीने के बजाय 12 महीने का मानदेय दे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे, ईपीएफ,ईएसआई का लाभ दे। तथा कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों का खाना बनाने वाली रसोइयों के बकाए का भुगतान जल्द करें। प्रदर्षनकारी रसोईयों ने मांगों से संबंधित राज्य सरकार के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।



