
MDHUBANI:- चूनाव के दिन उत्पाद विभाग ने चलाया विशेष अभियान, उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने कहा- विशेष अभियान में किए गए 11 गिरफ्तार
मधुबनी- 21 मई। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने मतदान के दिन जिले में विशेष अभियान जारी रखा। मतदान करने वाले मतदाता के बीच किसी प्रकार का परेशानी न हो इसके लिए उत्पाद के टीम शराब कारोबारी और पियक्कड़ों पर पैनी नजर रखे रही। उक्त जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि लोक सभा चुनाव को शांति वातावरण में मतदान करवाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार थे। खासकर उत्पाद विभाग की टीम शराब पियक्कड़ एवं कारोबारियरों पर पैनी नजर रखे हुई थी। उन्होने बताया कि शराब कारोबारी और सेवन करने वालों की सूचना मिलने पर 17 स्थानों पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान 62 लीटर देसी शराब के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। तथा साथ में एक वाहन जब्त किया गया। जिसमें सात अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज किया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 11 अभियुक्त में चार शराब का कारोबार कर रहे थे। जिसे गुप्त सूचना पर त्वरित करते हुए छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि पूर्वक कार्रवाई करते हुए कोर्ट को सुपुर्द कर दिया गया।



