
बिहार में माफियाओं की अब खैर नहीं, जेल में रहेंगे या बिहार छोड़ना होगा: सम्राट चौधरी
पटना- 29 नवंबर। बालू माफिया हो या शराब माफिया या फिर जमीन माफिया कोई भी माफिया अब बिहार की धरती पर नहीं रहेगा और यदि बिहार में रहेगा तो जेल के अंदर बंद रहेगा।उक्त बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहीं। वे सारण जिले के अमनौर में आयोजित अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन काे मुख्य अतिथि के रूप में संबाेधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास और ताकत हमें दी है उससे अराजकता को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि बहनें स्कूल और कॉलेज जाती है, हमारी महिलाएं घर से निकलती है तो कुछ मनचले छेड़ने का काम करते हैं। हमने उसके लिए भी व्यवस्था किया है। सभी जिला पुलिस को निर्देशित किया है, चाहे वह कोई भी कॉलेज हो, स्कूल हो और कहीं भी जहां प्रोग्राम होता हो महिलाओं के सुरक्षा के लिए विशेष एक टीम गठित किया जाएगा। किसी भी हालत में महिलाओं के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर सके ऐसी व्यवस्था खड़ा करना है।
उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन स्थापित करना, रोजगार के अवसर लाना, इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करना हमारी सरकार का दायित्व है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बढ़ रहा। सुशासन स्थापित हो रहा है। विकास के कार्य किए जा रहे हैं।



