
MADHUBANIL- चंहुटा में अपराधियों ने की अधेड़ की निर्मम हत्या
मधुबनी- 28 अक्टूबर। बेनीपट्टी थाना के चंहुटा गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों ने धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या कर शव को खनुआ टोल के आम के बगीचे में फेंक दी। मृतक की पहचान चंहुटा के योगेंद्र राम (50) के रूप में की। परिजनों ने बताया कि छठ को लेकर गांव के दूसरे टोल में घाट पर नाच कार्यक्रम था। नाच कार्यक्रम देखने की बात कहकर शाम सात बजे घर से निकले। हालांकि, ग्रामीणों ने साढ़े सात बजे तक मृतक को गांव में घूमते देखा। सुबह मृतक के घर से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर मृतक का शव फेंका हुआ था।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में कुछ ग्रामीण बगीचे में शौच करने के लिए गए। जहां एक व्यक्ति को बगीचे में सुप्तावस्था देखा तो कुछ लोग और जुट गए, नजदीक जाकर देखा तो ग्रामीणों के होश ही उड़ गए। गांव में योगेंद्र राम की हत्या की खबर फैल गयी। लोगों ने घटना की सूचना डायल-112 की टीम को दी। जिसके द्वारा बेनीपट्टी एसएचओ को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर शिव शरण साह, अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, संतोष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और जांच शुरू कर दी।
उधर, कुछ ही देर में एसडीपीओ अमित कुमार भी दल बल के साथ पहुँचे और हत्या का मुख्य स्पॉट की खोजबीन की, लेकिन, काफी खोजबीन के बाद भी हत्या का मुख्य केंद्र स्थल नहीं मिला। इधर, ग्रामीण और परिजन हत्यारो की त्वरित गिरफ्तारी की मांग पर शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने से इंकार कर दिया। जिसे डीएसपी ने सूझ बूझ से समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि, पुलिस हर एंगल से हत्या की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक और टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। मृतक अपने पीछे दो पुत्र व चार पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गया है। गांव में छठ पूजा के अवसर पर घटना से मातम पसरा है।



