
MADHUBANI:- हथियार से लैस अपराधियों को बंधक बनाकर जुर्म कबूलनामे का वीडियो वायरल, थानाध्यक्ष ने कहा- आवेदन प्राप्ति के बाद होगी कार्रवाई
मधुबनी- 07 नवंबर। मधुबनी जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच इन दिनों अपराधियों का अवैध हथियार के साथ किसी के हत्या करने के इरादे के कबूल नामे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो बासोपट्टी के महिनाथपुर गांव के वार्ड संख्या- 07 का है। उक्त विडियो में धारदार हथियार के साथ-साथ अन्य हथियार से लैंस तीन अपराधी एक युवक को गोली से भुनने के नियत से पहुंचा हुआ था।
वायरल किए गए वीडियो रात के समय का बनाया गया हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर रौशन सरकार नाम के आईडी द्वारा पोस्ट किया गया है। बतादें की वीडियो वायरल होने के कई घंटे बाद भी पुलिस को मामले की जानकारी नहीं हुई। जबकि उक्त पंचायत में वर्ष 2020 में गोली बारी सहित हत्या की घटना घटित हुई थी। सीमावर्ती क्षेत्र व खुली सीमा होने के कारण घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से नेपाल में प्रवेश कर जाते है।
अचानक इस वीडियो के वायरल होने से बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया की वीडियो सत्य है। स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा उक्त मामले को लेकर पंचायत भी किया गया है।
हालांकि इस बात की पुष्टि प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर राम ने भी पूछने पर किया। उन्होंने पहले बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। स्थानीय चौकीदार के माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त करते है। जिसके कुछ घंटे बाद उन्होंने बताया की किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पंचायत के माध्यम से मामला निष्पादन किया जा रहा है। वहीं वायरल वीडियो पर जानकारी के लिए डीएसपी जयनगर को कई बार कॉल किया गया, परंतु उनसे बात नही हो पाई।



