
MADHUBANI:- सीएससी संचालक से लुट का प्रयास विफल, संचालक जख्मी
मधुबनी- 02 जनवरी। लदनियां थाना क्षेत्र के जोगिया चोक से पूरब पेट्रोल पंप के पास एनएच 227 पर बाइक सवार लुटेरों ने पीएनबी सीएससी संचालक 28 वर्षीय ब्रजेश कुमार से पिस्तौल का भय दिखाकर रुपये लूटने के लिए बाइक घेरा। सड़क पर लुटेरों के बीच जमकर उठापटक होने लगा। पुलिस गाड़ी एवं ग्रामीणों को आते देख लुटेरों ने बाइक से भाग निकला। बीसी संचालक 28 वर्षीय ब्रजेश कुमार लदनियां थाना क्षेत्र के कुमरखत नवटोली का रहने वाला है, जो योगिया चैक पर पीएनबी का सीएससी संचालक है। सीएससी संचालक का इलाज जयनगर एक निजी क्लिनिक में हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सीएससी संचालक ब्रजेश कुमार गुरुवार को करीब तीन बजे पीएनबी लदनियां शाखा से योगिया चैक स्थित सीएससी सेंटर लौट रहा था। बाइक सवार लुटेरों ने लदनियां बाजार से बाइक सवार ब्रजेश कुमार को पीछा किया। सड़क लुटेरों ने योगिया चैक से सटे पेट्रोल पंप के पास लुटेरों ने सीएससी संचालक का बाइक आगे से घेर लिया। सीएससी संचालक को सड़क लुटेरों के साथ उठापटक होने लगा। पुलिस गाड़ी एवं लोगों को आते देख लुटेरों ने अपने बाइक से भाग निकला। जबकि उठापटक में जख्मी ब्रजेश कुमार का इलाज जयनगर में एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। ज्ञात हो कि करीब एक वर्ष पूर्व सड़क लुटेरों ने झलोन चोक पर पिपराही गांव के सीएसपी संचालक प्रमोद कुमार चोधरी को पिस्तौल बट से जख्मी कर चार लाख बारह हजार रुपये लूट कर भाग खड़ा हुआ। कुछ माह पूर्व लछमिनियां गांव में बाइक सवार लुटेरों ने करहरबा गांव के पीएनबी लदनियां के सीएसपी संचालक अरबिंद कुमार पंडित पर फायरिंग करने लगे। वे बाल बाल बच गये। आज योगिया चैक पर सीएससी संचालक ब्रजेश कुमार पर लदनियां पीएनबी शाखा से लौट रहा था। बाइक लुटेरों ने सीएससी संचालक ब्रजेश कुमार को अपना निशाना बनाया। वे बाल बाल बचे। जानकारी के मुताबिक ब्रजेश कुमार का इलाज जयनगर में चल रहा है।



