
MADHUBANI:- सरकारी कार्य के लिए कमला नदी से हो रहा अवैध खनन
मधुबनी-11 जुलाई। बिहार सरकार के द्वारा राज्य के कई नदियों से बालू के खनन को अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। परंतू अधिकारियों के मिलीभगत से नदी से अवैध खनन बड़े पैमाने पर जारी हैं। सीपीआईएम अंचल सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जयनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर में सरकारी स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। परंतू निर्माण कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों के मिलीभगत से कमला नदी से अवैध रूप बालू खनन कर लाया जा रहा है।
अंचल सचिव ने कहा कि आम लोगों के द्वारा मकान या जमीन पर मिट्टी भराई के लिए बालू खनन पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सरकारी आदेश पर अवैध खनन करने वाले वाहनों को जप्त व चालक को गिरफ्तार किया जाता है। परंतू सरकारी कार्य के लिए बेरोकटोक कमला नदी से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। एक देश में दो अलग अलग कानून पर अमल किया जा रहा है। अंचल सचिव ने बताया है कि घरेलू कार्य हेतु कमला नदी से बालू के खनन पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है। परंतू अनुमंडल कार्यालय परिसर में कमला नदी से बालू लाकर भरने का काम किया जा रहा है। जब राज्य सरकार नदी से अवैध बालू खनन पर रोक लगा दी है, तो किस परिस्थिति में बालू का खनन किया जा रहा है।



