
MADHUBANI सदर अस्पताल के लिपिक संगीत सिन्हा का प्रतिनियूक्ति समाप्त, CS ने दिया मूल स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खजौली में योगदान देने का निर्देश
मधुबनी- 04 अक्टूबर। सदर अस्पताल मधुबनी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खजौली में स्थानांतरण के बाद फिर सदर अस्पताल में ही प्रतिनियूक्त किए गए लिपिक संगीत कुमार सिंहा का मामला थमने का नाम नही ले रहा था। जिसके बाद पिछले दिन दिशा की बैठक में भी स्थानांतरण का मामला उठाया गया। दिशा की बैठक से आदेश मिलने के बाद सिविल सर्जन ने पत्रांक-3032 दिनांक 04 अक्टूबर 2023 के माध्यम से सदर अस्पताल मधुबनी में प्रतिनियूक्त लिपिक संगीत सिंहा की प्रतिनियूक्ति को तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए उन्हे अपने मूल पदस्थापन स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खजौली में योगदान देने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा गया है कि अपने जिम्मे स्थित प्रभारों का हस्तांतरण कराकर अविलंब विरमित कर अद्योहस्ताक्षरी को सूचित करें। मामलु हो कि श्री सिन्हा के प्रतिनियुक्ति के मामले को लेकर रोग नियंत्रण लोक स्वास्थ्य एवं पारामेडिकल स्वास्थ्य सेवायें के डायरेक्टर प्रमुख डा.राकेष चन्द्र सहाय वर्मा ने सदर अस्पताल मधुबनी के सिविल सर्जन को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया था कि लिपिक संगीत कुमार सिन्हा का तबादला सदर अस्पताल मधुबनी से समूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खजौली में किया। फिर उसकी प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल मधुबनी में ही किया गया, जो नियम के विरूद्व है। इसकी जांच कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराऐं। जिसके बाद मामला काफी चर्चाओं में रहा। जिस खबर को प्राथमिकता के साथ लक्ष्य तक ने 25 सितंबर को प्रकासित किया था। इधर सिविल सजर्न के निर्देश के बाद हरहाल में लिपिक श्री सिन्हा को मूल स्थान समूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खजौली में योगदान देना होगा।