
MADHUBANI सदर अस्पताल अब बन गया है शादी सालगिरह आयोजन स्थल
मधुबनी- 30 मई। गुरुवार को सदर अस्पताल में उस वक्त हैरानी और आक्रोश का माहौल बन गया, जब अस्पताल परिसर के अंदर ही एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने धूमधाम से अपनी शादी की सालगिरह मनाई। यह आयोजन ना सिर्फ अस्पताल के नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आया, बल्कि इलाज के लिए अस्पताल आए मरीजों की उम्मीदों को भी गहरी चोट पहुंचाता दिखा।
जानकारी के अनुसार, जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) हर्षिता निधि ने अस्पताल परिसर के भीतर अपने कुछ सहयोगी एएनएम और अन्य जीएनएम स्टाफ के साथ मिलकर शादी की सालगिरह का जश्न मनाया। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि खुद अस्पताल के अधीक्षक इस पूरे आयोजन में कैमरा मैन की भूमिका निभाते नजर आए। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह सदर अस्पताल के भीतर सजावट की गई थी। इस दौरान कई मरीजों ने शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें निर्धारित समय पर दवाइयां नहीं मिलीं, और ना ही कोई चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध हो पाई,क्योंकि हर कोई शादी की सालगिरह के जश्न में जुटे थे। सदर अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज ने कहा, अब यह अस्पताल नहीं रहा, यह लोग इसे होटल बना दिया हैं। इलाज नहीं हो रहा है, ऊपर से पार्टी चल रही है। हमें दर्द हो रहा है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं।
स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में इस तरह का आयोजन वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर कैसे जिला के सदर अस्पताल के अंदर निजी समारोह आयोजित किया जा सकता है और वह भी ड्यूटी समय में? इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आम लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में जहां लोगों की जिंदगी दांव पर लगी होती है, वहां इस तरह का लापरवाह रवैया निंदनीय है। ईधर सिविल सर्जन से संपर्क किया गया, परंतु उन्होंने कॉल उठाना सही नही समझा।