
MADHUBANI:- शिवनगर व मकिया में अतिक्रमित सरकारी भूमि पर चला बुलडोजर
मधुबनी- 08 दिसंबर। पीजीआरओ में दायर परिवाद में दिए आदेशानुसार बुधवार को बेनीपट्टी अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बेनीपट्टी थाना पुलिस के सहयोग से अंचल के शिवनगर व मकिया में अतिक्रमित सरकारी भूमि से अतिक्रमण को खाली कराया। सीओ सह मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण स्थल पर बुलडोजर से जमीन को खाली कराया। इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी,सीआई प्रमोद कुमार,बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद,अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद,मनोज मिश्रा,प्रीति भारती,देवकुमार शर्मा,संजीत कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स थी। मिली जानकारी के अनुसार छोलकाढ़ा गांव के रामप्रवेश सिंह ने मकिया के प्रमोद मुखिया पर सड़क की सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिए जाने का परिवाद दायर किया था। वहीं, मो.जाहिद मुन्ने ने मकिया के ही संजीदा खातून के खिलाफ सरकारी जमीन को अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की थी। शिवनगर गांव के विनोद शंकर झा उर्फ लड्डू ने गांव के ही दिनेश झा सहित अन्य के खिलाफ भी अतिक्रमण की शिकायत की थी। जिसमें पारित आदेश के अनुसार सीओ ने सभी जगहों पर सरकारी जमीन पर बने छप्पड़ व अन्य सामानों को हटा अतिक्रमणमुक्त कराया। अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बताया कि मकिया के प्रमोद सिंह के द्वारा स्टेट हाइवे-52 किनारे 1.5 डिसमिल , संजीदा खातून के द्वारा 1.5 डिसमिल व शिवनगर में करीब 2.5 डिसमिल जमीन अतिक्रमित था। जिसे खाली कराया गया है।



