
MADHUBANI शहर में बंद पड़े चापाकल और नल-जल होंगे चालू, निगम की समीक्षात्मक बैठक में कई योजनाओं को शुरू करने का निर्देश
मधुबनी- 27 नवंबर। मधुबनी शहर में पुख्ता व्यवस्था के लिए नगर निगम कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक मेयर अरुण राय के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के बाद निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल चोधरी ने बताया कि शहर की प्रगति के लिए मूल रूप से चार बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। उन्होने बताया कि शहर में बन्द पड़े चापाकल एवं नल-जल योजनाओं से संबंधित सभी कार्य को एक सप्ताह के भीतर ठीक करा दिया जाएगा। नगर निगम के कार्यपालक अभियंता के द्वारा मौलिक योजनाओं का एजेन्सी के तहत विज्ञापन निकालकर टेंडर जारी किया जाएगा। वहीं हर घर निरीक्षण कर नल-जल योजनाओं को क्रियाशील करते हुए सुचारू रूप से चालू कर पीने का पानी मुहैया की जाएगी। साथ ही नल-जल की नई योजनाएँ तैयार की जाएगी। वहीं मेयर अरुण राय ने बताया कि चालिस योजनाओं का टेंडर पहले निकाल दिया जाएगा। एक सप्ताह के अन्दर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। बाकी 126 योजनाओं को पन्द्रह दिनों के भीतर पुरा कर लिया जाएगा। आने वाले गर्मियों में लोगों को नल-जल योजनाओं के तहत घर घर तक पानी मुहैया की जाएगी। अगले गर्मी में पानी की किल्लत नहीं होगा। बैठक में डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान कहा कि सभी योजनाओं पर निगम कार्य कर रही है। जल्द ही निगम क्षेत्र के लोगों को हर योजना का लाभ मिलेगा।



