
बिहार
MADHUBANI:- शराब पीने से युवक की मौत
मधुबनी- 04 दिसंबर। बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के निकट एक युवक की मौत जहरीली शराब पीने से होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी विष्नाथ यादव का 25 वर्षीय अमरजीत कुमार के तौर पर हुई है। वह एक निजी अस्पताल चलाते थे। बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। तथा घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम उन्होंने शराब का सेवन किया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इधर थानाध्यक्ष ने माने तो युवक के मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।



