
MADHUBANI:- शराब तस्करों ने पैंथर टीम पर की फायरिंग, दो जवान गंभीर जख्मी
मधुबनी- 07 जून। जयनगर थाने के पैंथर टीम पर कलुआही थाना क्षेत्र के नरार ट्रेनिंग चोक एनएच 527बी के पास देर शाम शराब तस्करों ने गोली चला दी। जिसमें जयनगर थाना के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी जवान को ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। जख्मी जवानों की पहचान राहुल सिंह एवं महमूद आलम के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर शराब का खेप नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर छपराढ़ी कुआढ़ नरार गांव के रास्ते अन्य जगह भेजने की योजना बना रहा है। जयनगर थाने के पैंथर टीम के जवान राहुल कुमार और महमूद आलम ने अन्य चोकिदार के सहयोग से शराब तस्कर का पीछा किया। पिछा करते हुए वे कलुआही थाना क्षेत्र के नरार ट्रेनिंग चोक के समीप मुख्य सड़क एनएच 527 बी पर पहुंच गए। जहां शराब तस्करों ने पुलिस जवानों पर तीन फायरिंग किया। जिसमें पैंथर टीम के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जबकि अन्य चोकिदार शराब तस्करों के गोलीबारी से बाल-बाल बच गये। आनन-फानन में चोकिदार और आसपास के लोगों के सहयोग से जख्मी जवानों को जयनगर के अनुमंडल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां के चिकित्सकों ने ईलाज के बाद दोनों गंभीर जवान को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों द्वारा भी तस्करों पर फायरिंग की गयी। जिसके जवाब में शराब तस्करों ने भी फायरिंग किया। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस ने जख्मी जवानों को देखने अस्पताल पहुंचे। शराब तस्करों द्वारा पुलिस पर गोली चलाने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी किया जा रहा है। जख्मी महमूद आलम नामक पैंथर टीम जवान के माथे में गोली लगी है। जबकि पैंथर जवान राहुल सिंह के दांए जांग में गोली लगने की सूचना है।