
MADHUBANI:- लूट का प्रयास विफल, एक अपराधी गिरफ्तार, तीन फरार, एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और दो चोरी की बाईक बरामद
मधुबनी- 27 अगस्त। बीते सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे पंडाल लगाने वाले युवक से चार बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर लूटपाट के घटना को अंजाम देना चाहा। परंतु ग्रामीण एवं पुलिस के सहयोग से अपराधी का मनसूबा नाकाम हो गया। मालुम हो कि जिसके साथ लूट की घटना हो रहे थे, उनके द्वारा शोर मचाया गया। जहां ग्रामीण शोर सुनकर घटनास्थल पर दौर पड़े। उसी समय पंडौल थाना की पुलिस की गष्ती दल की गाड़ी जा रही थी। पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर चार अपराधियों में से एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि अन्य तीन भागने में सफल रहा। उक्त बातें मंगलवार को पंडौल थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि पंडौल थाना क्षेत्र के नवहथ निवासी लक्ष्मीकांत यादव का पुत्र जितेंद्र कुमार यादव अपने बाईक से घर लौट रहा था। जितेंद्र कुमार टेंट और पंडाल बनाने का कार्य करता है। जहां घर लौटने के क्रम में दो बाईक पर सवार चार अपराधी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूटने का प्रयास किया जा रहा था, तभी पंडौल थाना की गस्ती दल की गाड़ी पीछा कर एक अपराधी को पकड़ लिया। पकड़े गये अपराधी की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी छठु यादव के पुत्र प्रमोद कुमार यादव के रूप में हुआ है। इनके पास से एक देसी कट्टा,दो जिंदा गोली,दो चोरी की बाईक बरामद किया गया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये अपराधी से पूछताछ करने पर अपराधी ने बताया कि अन्य तीन सहयोगी के साथ यह घटना को अंजाम दे रहे थे। जिसकी पहचान कारी ठाकुर का पुत्र प्रदीप ठाकुर,मनी पासवान का पुत्र अनिल पासवान एवं सुनील ठाकुर का पुत्र नीतिश ठाकुर शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि तीनों फरार अपराधियों की धड़पकड़ को लेकर पंडौल थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है। पूलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।