
MADHUBANI:- युवा राजद की बैठक में मेराज आलम के समर्थन का ऐलान, संतोष यादव युवा राजद राष्ट्रीय सचिव मनोनीत
मधुबनी- 09 फरवरी। जिला मुख्यालय स्थित आर के कॉलेज परिसर में युवा राष्ट्रीय जनता दल की आवश्यक बैठक किया गया। बैठक में युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव झा ने छात्र नेता संतोष यादव को युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किए जाने की आधिकारिक घोषणा किया।
राजीव झा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मधुबनी जिले में निकाय कोटे से विधान परिषद उम्मीदवार मोहम्मद मेराज आलम को घोषित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सभी नेता कार्यकर्ता वह सभी पंचायत प्रतिनिधियों से राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवार मोहम्मद मेराज आलम के पक्ष में काम करने का अपील किया।
मौके पर जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,पूर्व युवा राजद जिला अध्यक्ष मो अहमदुल्लाह,पूर्व छात्र जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव,पप्पू यादव,चंदन यादव,विजय यादव,सुदर्शन शाह,मुकेश यादव,छात्रसंघ पूर्व उपाध्यक्ष मनी शंकर यादव,छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पासवान,मुलायम सिंह, आलोक देवराज,मोहम्मद इकबाल,बबलू यादव,मोहम्मद बादशाह खान,मोहम्मद शाहनवाज,मोहम्मद नसरुद्दीन,जे.एन कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजा कुमार,केवीएस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सुधीर यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।



