
MADHUBANI:- युवक के सिर पर फट्टा से वार, आरोपी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
मधुबनी- 04 अक्टूबर। नगर थाना क्षेत्र के चभच्चा मोड़ के पास बस पकड़ने के लिए खड़े विजय दास के पुत्र सुजीत कुमार दास को एक युवक ने फट्टा से सिर पर वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया हैं। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी युवक शिवम पांडे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक शिवम पांडे की जब पुलिस ने तलाशी लिया, तो उसके पास से पिस्तौल बरामद हुआ। इधर बुरी तरह जख्मी युवक सुजीत कुमार दास को परिजनों ने पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सकों ने जख्मी युवक का त्वरित ईलाज किया गया। जिससे युवक सुजीत कुमार दास की हालत मे फिलहाल सुधार हैं। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि चार-पांच दिनों पहले युवक शिवम पांडे ने सुजीत कुमार दास का बात-बात में मोबाईल तोड़ दिया था। मोबाईल तोड़े जाने से आक्रोशित सुजीत कूमार दास ने शिवम पांडे की पिटाई कर दी थी। जख्मी युवक सुजीत कुमार दास के माँ एवं भाई ने बताया कि बेटी के शादी में लिए गए कर्ज 50 हजार रुपैया को लौटाने के लिए मेरा बेटा सुजीत कुमार दास बेनीपट्टी के बसैठ जाने के लिए बस के इंतजार में चभच्चा मोड़ पर खड़ा था, तो युवक शिवम पांडे ने सिर पर फट्टा से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। उसके पास रखे 50 हजार रुपैया भी गायब है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक विजय दास के पुत्र सुजीत कुमार दास के परिजन राजनगर थाना क्षेत्र के अंडीपट्टी निवासी हैं। फिलहाल वे लोग नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज में स्थित बूबना मंदिर के पास किराये के मकान में रहते हैं। वहीं आरोपी युवक शिवम पांडे नाजिरपुर गांव निवासी हैं। तथा उसी मुहल्ले लहेरियागंज में अपना मकान बनाकर कई वर्षो से रहते हैं।