
MADHUBANI:- युवक का शव संदिग्ध हालत में वाटसन स्कूल के परिसर से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी- 03 अक्टूबर। नगर थाना क्षेत्र के वाटसन स्कूल के परिसर में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने से मधुबनी शहर में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी लोगों ने नगर थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। तथा जांच मे जुट गई। यूवक का शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चोक निवासी अविनाश कुमार के रूप मे की गई है। मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि युवक कल शाम से ही मेला देखने को कह कर घर से निकला हुआ था। परंतू देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा। वहीं सुबह आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि एक युवक का शव वाटसन स्कूल परिसर में संदिग्ध हालत में लोगों ने देखा है। इसके बाद परिजन भी वाटसन स्कूल परिसर में पहुंचे। तथा और मृतक युवक की पहचान हुई।
आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल से शव को लेकर कोतवाली चोक पहुंचे और मधुबनी पंडौल मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जिस कारण मुख्य सड़क पर घंटों आवागमन ठप रहा। परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है कि हत्या के आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें। वहीं सड़क जाम की खबर मिलते ही जाम स्थल पर नगर निगम के मेयर अरुण राय पहुंचे। तथा परिजनों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। नगर थाना पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं। इधर घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना में संलिप्त आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।