
MADHUBANI:- मोहर्रम पर्व और श्रावणी मेला के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारी अलर्ट रहेंः डीआईजी
मधुबनी- 13 जुलाई। मिथिला रेंज के डीआईजी बाबूराम ने मधुबनी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर एसपी सहित जिले के सभी एसडीपीओ और सभी थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक में सभी थानाध्यक्षों के क्षेत्र में होने वाली घटनाओं एवं किए जा रहे कार्रवाई के संबंध में जानकारी बारी-बारी से लिये। उसके बाद कई दिशा-निर्देश दिया। डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी मोहर्रम पर्व एवं श्रावणी मेला को देखते हुए मधुबनी पुलिस 24 घंटे अलर्ट रहें, ताकि मोहर्रम पर्व दिन असामाजिक तत्व कोई ऐसी घटना को अंजाम न दे, जिससे परेषानी हो पड़े। उन्होने कहा कि जिले में शांति का माहौन बनाने में पुलिस पदाधिकारी पुरी तरह मुष्तैद रहें। तथा जिले में मोहर्रम पर्व के मौके पर निकलने वाली जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराऐं। उन्होने मोहर्रम से पुर्व असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर पुलिस नजर बनाकर रखें, ताकि जुलूस के दिन कोई घटना का अंजाम न दे। ऐसे व्यक्ति जिसपर शक हो, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करें।

उन्होंने एसपी सूशील कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि सीमा क्षेत्रों पर कड़ी नजर बनाकर रखें, ताकि शराब तस्कर शराब का कारोबार मधुबनी जिले में नही करें। तथा जिले में अन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीमा पार ना करें। नेपाल सीमा के आसपास मधुबनी पुलिस को चुस्त दुरुस्त हमेशा बनकर रखें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि थाना को बेहतर ढंग से साफ सफाई कर के रखें। मौके पर एसपी सूशील कुमार,एसडीपीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ विप्लव कुमार,महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे।



