
MADHUBANI:- महज दस रूपये के लिए युवक की हत्या
मधुबनी- 06 अगस्त। फुलपरास थाना स्थित मुरली चोक पर अंबेडकर मुर्ति के पास विती रात चाय नाश्ता की दुकान पर मारपीट में राहुल कुमार को चाकू गोंद दिया जहाँ मौके पर मौत हो गई। दुकानदार और ग्राहक के बीच तू- तू मैं-मैं को लेकर मार पीट में राहुल को सीना में चाकू गोद दिया जिससे राहुल की मौत घटना स्थल पर हो गया राहुल के परिजनों ने थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह को दिए बयान में कहा की मुरली चोक पर चाय नाश्ते की दुकान पर राहुल नाश्ता किया और पैसा देने को लेकर दुकानदार और राहुल के बीच कहा सुनी हुआ जिसम्मे दुकानदार का नवालिक पोता जो उसने राहुल को सीने में चाकू गोद दिया। नबालिक को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर किया मामले की सभी बिंदुओं की जांच कर रहे है मुरली चैक और मृतक के गांव में पुलिस कैंप कर रहे है मृतक के लाश पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर आने पर कोहराम मच गया पूरे गाँव के लोग राहुल के पार्थिव शरीर को देखने उसके घर पहुंच गया। सभी लोगो की आँखे नम थी लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले गया लोगो ने मृतक का न्याय के लिए प्रशासन से हत्यारा को फांसी की मांग कर रहे थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। एक की गिरफ्तारी हुई है और अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही मृतक के परिजनों को हर संभव न्याय दिलाने का अश्वासन दिया गया।



