
बिहार
MADHUBANI:- भारी मात्रा में शराब जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार
मधुबनी- 23 मई। खुटौना थाना पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दुर्गीपट्टी गांव से एक चारपहिया वाहन पर लदे 312 लीटर नेपाली देसी एवं 128.280 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को धरदबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी प्रिंस कुमार एवं दूसरा फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार निवासी मो. साकिर के रूप में बताई गई है। पुलिस ने शराब लदे वाहन समेत दोनों व्यक्ति को थाने ले आयी। जहां मामला दर्ज कर दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।