
MADHUBANI:- बसैठा में घर के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों की डाकाजनी
मधुबनी- 23 जनवरी। अपराधी बेलगाम और बेखौफ हो चुके है। बीती रात जिले के बेनीपट्टी थाना के बसैठ में तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि घटनास्थल से महज चंद कदम पर बसैठ का पुलिस कैम्प है। जहां हर समय पुलिस तैनात रहती है। ऐसे में अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना कर बड़े ही आराम से फरार हो जाना कही न कही पुलिस की निष्क्रियता को दर्शा रहा है। दरअसल, बीती रात तीन नकाबपोश अपराधी बसैठ निवासी उपेंद्र साह के घर रात करीब दो बजे तीन अपराधी घर के पीछे से छलांग लगाकर प्रवेश कर घर के सदस्यों पर पिस्तौल तानकर सभी को एक कमरे में बंधक बना लिया। उसके बाद दो अपराधी घर से तमाम कीमती जेवरात,तीन मोबाइल,पच्चीस हजार नगद लूट कर फरार हो गया। अपराधी जाते समय घर में लगे अपाचे बाइक भी ले गये और उसे लोहा पूल के नीचे फेंक दिया। बाइक को सुबह में बरामद की गयी। घटना से पीड़ित परिवार के लोग काफी दहशत में हैं। पीड़ित परिवार के लोगों की माने, तो अपराधियों ने करीब सात से दस लाख के जेवरात लूट लिए हैं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस अब बसैठ चोक के आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी हुई है।



