
MADHUBANI:- पोस्टमार्टम फोटो सह विडियो ग्राफर कर्मी को 20 महिनों से मानदेय नहीं मिलने से परिवार के सामने भूखमरी की नौबत, CS से लगाई गुहार
मधुबनी- 02 दिसंबर। सदर अस्पताल मधुबनी में पोस्टमार्टम फोटो सह विडियो ग्राफर कर्मी जम्मालुद्दिन उर्फ आफताब आलम को बीस महीने से मानदेय नहीं मिलने से उसके परिवार के सामने भूखमरी की नौबत आ गयी है। कर्मी जम्मालुद्दिन उर्फ आफताब आलम ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर मानदेय भूगतान की गुहार लगाई है। कर्मी जम्मालुद्दिन उर्फ आफताब आलम ने उक्त आवेदन में बताया कि सदर अस्पताल मधुबनी में वर्ष 2013 से पोस्टमार्टम फोटो संग विडियो ग्राफर के रूप में रोगी कल्याण विभाग से मानदेय पर कार्यरत हैं। जबकि आपातकाल में मृत्यू बॉडी को उठाकर रखते हैं।

साथ ही पोस्टमार्टम कर्मी के नहीं रहने पर हमसे पोस्टमार्टम का भी कार्य करवाया जाता है। कई कार्य करने के बाबजूद समय पर मानदेय का भूगतान नहीं हो रहा है। जिस कारण मेरे परिवार के सामने भूखमरी की नौबत आ गयी है। जबकि मानदेय को लेकर वरीय अधिकारी को कई बार सुचना दिया गया, फिर भी सुनने को तैयार नहीं है। वेतन नहीं मिलने से हमारे परिवार के सामने की कई समस्या उत्पन्न हो गयी है। जबकि बच्चों के पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है।



