
MADHUBANI:- पत्नी की हत्या कर पति फरार, पति सहित 3 अज्ञात पर FIR, मामला लदनियां थाना के गाढ़ा गांव का, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
मधुबनी- 21 मई। लदनियां थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव में सोमवार की रात्रि पति ने दो तीन अज्ञात सहयोगी के साथ मिलकर अपनी पत्नी के गले में साड़ी का फंदा लगाकर हत्याकर करने का मामला प्रकाष में आया है। ग्रामीणों ने मृतिका का शव पोखरा किनारे झाड़ी से बरामद किया। लदनियां थाना में मृतिका की मां हीरा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में मृतिका की विधवा मां हीरा देवी गाढ़ा चोक के निकट चाय दुकान चलाती है। आवेदिका ने 18-19 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री आरती देवी की शादी हिन्दू रीति रिवाज से अंधराठाढ़ी थाना के मरुकिया गांव में 26 वर्षीय कपिलदेव राय उर्फ कपिलदेव राय के साथ की गई। मृतिका दो पुत्र एवं एक पुत्री की मां थी। मृतिका को ससुराल में मारपीट एवं अभद्र व्यवहार की जाती थी। करीब डेढ़ माह पूर्व से मृतिका अपनी मायके बेलाही पंचायत के गाढ़ा गांव में बच्चों के साथ रह रही थी। घटना की रात अन्य दिनों की कमरा बंद कर तरह मृतिका अपनी बच्चे एवं पति के साथ सो गई। अन्य दिनों की तरह करीब तीन बजे हम दुकान खोलने के लिए उठी। कमरा खुला था और मेरी पुत्री आरती देवी एवं उनके पति कपिलदेव राय कमरा में सोये नहीं थे। तथा कमरा का गेट खुला था। आवेदिका अपने परिजनों के साथ दोनों को खोजबीन शुरू कर दिया। परंतू कोई आता पता नहीं चला। बाद में अपने दामाद के मोबाइल पर काॅल किया। लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था। सुबह में पोखरा किनारे झाड़ी में मृतिका के गले में साड़ी का फंदा लगा था। इधर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतिका की मां व अन्य लोगों के मुताबिक आरती कुमारी की हत्या उनकी पति कपिलदेव राय व अन्य दो तीन लोगों ने मिलकर किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।



