
बिहार
MADHUBANI:- निविदा प्रक्रिया पर मेयर और नगर आयुक्त आमने-सामने, मेयर ने 28 को बुलायी सशक्त स्थायी समिति की बैठक
मधुबनी- 20 अक्टूबर। नगर निगम गठन के बाद पहली बार सफाई के निविदा की प्रक्रियाओं के मुद्दे पर मेयर एवं नगर आयुक्त आमने-सामने हो गए हैं। शुक्रवार को नगर निगम स्थित मेयर अरुण राय ने अपने कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में गुरूवार को हुई निविदा की प्रक्रियाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके खिलाफ वे उच्चाधिकारी को तथ्यों से अवगत करायेंगे। तथा उच्च न्यायालय में भी उक्त मामले को ले जाऐंगे। उन्होंने कहा कि निविदा की किसी प्रकिया में मेयर, डिप्टी मेयर और सशक्त स्थायी समिति को सम्मिलित नहीं किया गया है, जो सर्वथा अनुचित है। उन्होंने कहा कि तत्काल जिलाधिकारी को इस निविदा के संबंध में जानकारी दे दी गयी है। उन्होंने इस दौरान नगर निगम बेतिया पष्चिमी चंपारण के नगर आयुक्त सम्भु कुमार के एक आदेश का हवाला दिया। तथा कहा कि यहां के मामले में नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव ने की गयी निविदा को रद्द करने और सशक्त स्थायी समिति के टर्म एवं कंडिशन को स्वीकृत कराकर पुनः निविदा निर्गत करने का आदेश दिया है। यहां पर इसी तहर का मामला है। इस लिए उक्त निविदा को तत्काल रद्द करने की मांग की जा रही है। वहीं मेयर अरुण राय ने निविदा प्रक्रियाओं को लेकर उठे विवाद के बीच सशक्त स्थायी समिति की बैठक 28 को बुलाने का निर्देश दिया है। सशक्त स्थायी समिति की बैठक में गत बैठक के संपुष्टि, नगर निगम क्षेत्र में सफाई एजेंसी का टेंडर प्रक्रिया को रद्द करने पर विचार एवं दीपावली और छठ पर्व पर नगर निगम क्षेत्र के सभी घाटों की साफ सफाई पर विचार के विषय पर चर्चा की जाएगी। इधर मेयर श्री राय ने निविदा की प्रक्रियाओं को लेकर जतायी गयी आपत्ति के बीच कहा कि तत्काल जो एजेंसी नंदनी वेस्ट मैनेजमेंट काम कर रही है, अंतिम निर्णय तक उक्त एजेंसी ही कार्य करेगी। प्रेस वार्ता में डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान,सशक्त स्थायी समिति सदस्य कैलास सहनी एवं जमील अंसारी व अन्य प्रतिनिधि मौजुद थे।



