
MADHUBANI:- नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार मिश्र
मधुबनी- 24 फरवरी। वरिष्ठ पत्रकार सतलखा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान हर्ट अटैक से हो गया। स्व: उमानाथ मिश्र के ज्येष्ठ पुत्र और वरिष्ठ फोटोग्राफर सुनीति कुमार मिश्र के अग्रज सुनील मिश्र को किडनी की समस्या आने के बाद हॉस्पीटल में एक सप्ताह पूर्व भर्ती कराया गया था। जहां लगातार उनकी डायलिसिस की जा रही थी । जिससे काफी सुधार हुआ था। शुक्रवार को उनकी डायलिसिस की जा रही थी। इस दौरान उन्हे हृदयाघात हुआ और वे चल बसे। उन्हें गांव ले गया और रात में ही उनके पुत्र सुमंत द्वारा उन्हें मुखागिन दिया गया । वे अपने पीछे पुत्री शुभ्रा, शिप्रा और स्वाती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । इनके निधन से परिजन शोकाकूल है । वहीं स्थानीय स्तर पर पत्रकारिता जगत को काफी क्षति हुई है। जिले के पत्रकार, राजनेता, समाजसेवी और विद्वजन ने इनके निधन पर संवेदना व्यक्त किया है।



