
बिहार
MADHUBANI:- नगर थाना में 900 लीटर शराब का मजिस्ट्रेट रामप्रवेश प्रसाद के मौजुदगी में हुआ विनिष्टीकरण, थानाध्यक्ष राजा ने कहा- शराब बेचने वाले किसी भी हालत में बख्से नहीं जाएंगे
मधुबनी- 22 दिसंबर। नगर थाना पुलिस के द्वारा विभिन्न शराब के मामले में बरामद किए गए शराब को मजिस्ट्रेट सह रहिका अंचलाधिकारी रामप्रवेश प्रसाद के देखरेख एवं नगर थानाध्यक्ष राजा की मौजूदगी में विनिष्टीकरण किया गया।

मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि विभिन्न मामलों में बरामद किए गए लगभग 900 लीटर शराब को बुलडोजर के द्वारा गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब बनाने वाले और बेचने वाले की धरपकड़ तेजी से की जा रही है। शराब बेचने वाले किसी भी हालत में बख्से नहीं जाएंगे।



