
MADHUBANI:- दोस्तों के बीच चाकूबाजी में एक दोस्त गंभीर,एक गिरफ्तारी, मामला नगर थाना क्षेत्र का, जांच में जूटी पूलिस
मधुबनी- 02 दिसंबर। नगर थाना क्षेत्र के किशोरी लाल चोक पर रविवार की देर रात दोस्तो के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हुए झड़प और चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आरके कॉलेज भगवती स्थान निवासी अभिराज कुमार पिता ब्रजेश प्रसाद के रूप में हुई है। मालूम हो कि युवक घर से बाहर निकल कर दुकान पर समान लेने के लिए गये। तभी चार लड़के आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान एक दोस्त ने चाकू निकालकर युवक अभिराज कुमार के पेट में घोप दिया। घायल युवक जमीन पर गिर गया। मौके पर अफरा तफरी का महौल उत्पन्न हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने उठाकर इलाज के लिए मधुबनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं चाकूबाजी की घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घायल युवक से अस्पताल जाकर फर्द बयान लिया। नगर थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि आपस में दोस्तों के बीच पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, उसी विवाद को लेकर रविवार की रात दोस्तों के बीच चाकूबाजी चला था। फर्द बयान में घायल युवक के द्वारा चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसमें मुख्य आरोपी रौनक कुमार को वाटसन स्कूल से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य तीन आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।



