
MADHUBANI:- देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी- 28 सितंबर। रहिका थाना क्षेत्र के ककरौल गांव के समीप एन एच 527बी के सड़क किनारे लाइन होटल पर से संध्या गश्ती दल पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं दो गोली के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती दल ने रात में तीन संदिग्ध लोग अपराध की योजना बनाकर घटना का अंजाम देने को विफल किया। गिरफ्तार आरोपी दो अपराधी औंसी ओपी क्षेत्र एवं एक अपराधी राजनगर थाना क्षेत्र के निवासी है। पुलिस ने बताया कि बड़ी घटना करने की फिराक में लाइन होटल पर रुका हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपराधी राहुल कुमार यादव एवं इस्माइल व एक अन्य को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस ने पूर्व की घटनाओं में संलिप्तता की जांच कर रही है। इससे पूर्व भी ककरौल लाइन होटल पर से देशी कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार हुआ था। पुलिस की सतर्कता के कारण घटना का अंजाम देने में सफल नही हो सका था।



