
MADHUBANI:- तेज रफ्तार पिकअप के ठोकर से महिला की मौत
मधुबनी- 02 नवंबर। शनिवार को फुलपरास थाना क्षेत्र के खोफा चैक के पास तेज रफ्तार पिकअप ने एक महिला को ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से गंभीर जख्मी महिला की मौत अस्पताल जाने के क्रम में हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार फुलपरास थाना क्षेत्र के गोदियारी गांव से 35 वर्षीय मृतिका शोभिता देवी दरभंगा से बस पकड़ कर घर आ रही थी। खोफा चोक पर बस से उतर कर सड़क पार कर रही थी कि अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर जख्मी हो गयी। जिसे परिजन प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए दरभंगा लेकर जा रहे थी, परंतु उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।परिजन रविंद प्रसाद ने बताया कि मृतिका मसाला बेचकर अपने परिवार को खुद कमाकर भरन पोषण करती थी। मृतिका के पति मोहन गुप्ता मानसिक रूप से कमजोर है। जिससे यह महिला खुद अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ भरन पोषण किया करती थी। अब इनके जाने से इनके बच्चों को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा।



