
MADHUBANI:- तस्करी का सामान और कारतूस व ब्राउन शुगर के साथ 3 गिरफ्तार
मधुबनी- 13 अप्रैल। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के कमांडेन्ट आईएस पनमई के निर्देशानुसार उप कमांडेन्ट विवेक ओझा के द्वारा गठित कमला बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात छापेमारी कर जयनगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बेतौन्हा में एक घर छापेमारी अभियान कर दो देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस, ब्राऊन शुगर एवं भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति में रौशन कुमार,मनोज महतो, देवनारायण महतो व उमेश कुमार शामिल हैं। कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिलने पर 48 वीं वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेन्ट विवेक ओझा को सूचना मिली सूचना मिलते ही एक कंपनी ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर स्थानीय पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस, ब्राऊन शुगर तथा भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप एवं चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने कहा कि एसएसबी को बङा सुराग हाथ लगा है। जल्द ही इसकी मदद से इस गिरोह के सदस्य तक पहुंचा जाएगा। इसमें किसी इंटरनेशनल रैकेट का हाथ होने की असंका व्यक्त की जा रही है। उप कमांडेन्ट विवेक ओझा ने बताया कि जब्त सभी सामग्री एवं पकड़े गए अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतू जयनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।