
MADHUBANI:- डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई
मधुबनी- 10 फरवरी। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की भैरवस्थान थाना अन्तर्गत समीया स्थित गैरेज के पास पांच से छह अपराधकर्मी डकैती करने की योजना बना रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित करते हूए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। भैरवस्थान थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हिमांशु कुमार,थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सहस्त्र बल के साथ अपराधकर्मियों को पकड़ने के लिए चिन्हित जगह पर प्रस्थान किया। इसी बीच सूचना मिली की इन सभी अपराधकर्मियों को शिव कुमार झा उर्फ बौकु झा अपने घर में लेकर गया हैं। वहीं डकैती की घटना को अंजाम देनें की योजना बना रहे हैं।

पुलिस को देखते ही शिव कुमार झा उर्फ बौकु झा व अन्य अपराधकर्मियो में अफरातफरी मच गई। तथा वहां वे लोग भागने लगे। पुलिस ने सहस्त्र बल के सहयोग से पांच अपराधकर्मी गौरीशंकर यादव,सत्यनारायण पंजियार,राहुल कुमार यादव,शिव कुमार झा उर्फ बौकु झा एवं विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गये अपराधकर्मियों के पास से एक पिस्टल,एक देशी कट्टा,चार कारतूस,सात मोबाईल एवं दो बाईक बरामद हुआ। जिसे पुलिस के द्वारा विधिवत रूप से जब्त कर लिया गया। एसपी ने बताया कि इस संबंध में भैरवस्थान थाना में कई धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी पांच अपराधकर्मियों को न्यायायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं। उन्होंने बताया की अपराधकर्मी गौरीशंकर यादव,सत्यनारायण पंजियार एवं राहुल कुमार यादव द्वारा पूर्व में भी आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया हैं।