
MADHUBANI:- ट्रक और टीपर लुट मामले का उद्भेदन, 3 गिरफ्तार
मधुबनी- 28 मई। साहरघाट थाना पुलिस ने वाहन लूटकांड का उद्भेदन किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रजघट्टा गांव के राजदेव मुखिया का पुत्र संतोष कुमार, पिहवारा गांव के रविन्द्र पांडे का पुत्र जयराम पांडेय, रामबाबू पंडित का पुत्र बैधनाथ पंडित उर्फ भोला और बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के रजघट्टा गांव के राजदेव मुखिया का पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। साहरघाट थाना पर बरामदगी और लूटकांड के उद्भेदन पर एसडीपओ दिवेश ने बताया की, सोमवार को उत्तरा चैक के निकट अपराधियों ने एक ट्रक और एक टीपर को लूट लिया। लूट का विरोध करने पर मारपीट की गई। एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड का मामला संज्ञान ने आते ही सर्किल इंस्पेक्टर नीरज वर्मा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी की टीम ने छापेमारी कर मामले का उद्भेदन कर दिया। डीएसपी ने बताया कि, पुलिस ने एक चार पहिया हाइवा,छह पहिया हाइवा, 8500 नगद और लूटकांड में प्रयुक्त पल्सर बाइक को भी जब्त किया है। इस दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज वर्मा,साहरघाट एसएचओ अरविंद कुमार समेत थाना के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।