
बिहार
MADHUBANI:- ज्ञान विज्ञान समिति का प्रखंड व जिला स्तर पर होगा विस्तारीकरण
मधुबनी- 11 फरवरी। सर्वोदय मंडल भवन परिसर में ज्ञान विज्ञान समिति की बैठक प्रो. उपेन्द्र नायक के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें संगठन के मजबूती पर बल देते हुए कहा कि संगठन गांव टोला से लेकर प्रखंड एवं जिला स्तर पर विस्तारीकरण किया जाएगा। संगठन की कार्य प्रणाली पर चर्चा के साथ-साथ संगठन की ओर से आम लोगों की भागीदारी गतिविधियों में शामिल करने समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अध्यक्ष उपेन्द्र साह,सचिव रंजीत कुमार,उपाध्यक्ष राम सेवक राम,सुनिल कुमार,चंद्रवीर,गणेश सदाय, सुजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे।



