
MADHUBANI:- चोरी की बाईक के साथ 1 गिरफ्तार
मधुबनी- 24 अप्रैल। रहिका थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान पखरौनी चोक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाईक को रोककर चालक से पूछताछ कर वाहन के संदर्भ में कागजात की मांग की, तो वाहन चालक के द्वारा संतोषजनक बात ना बताकर कोई कागजात नहीं दिया। रहिका पुलिस के द्वारा जब उक्त गाड़ी के संदर्भ में गहरी से पूछताछ किया गया, तो बाईक चालक ने चोरी की बाईक को रजिस्ट्रेशन नंबर चेंज कर चेचिस नंबर को टेंपरिंग कर बॉडी को मॉडिफाई कर सीट के नीचे बक्स बनाकर चलने की बात कबूल किया। रहिका थाना पुलिस ने चोरी के बाईक को जप्त कर चालक मोहम्मद शमशाद पिता मो0 कारी नदाफ साकिन पखरौनी को गिरफ्तार कर लिया गया। रहिका थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में भी रहिका एवं केवटी थाना से शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है।



