
MADHUBANI:- खाद की किल्लत से परेशान किसानों का प्रदर्शन
मधुबनी।-21 दिसंबर। खुटौना प्रखंड मुख्यालय पर खाद की भारी कमी एवं कालाबाजारी को लेकर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से आए किसानों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद वे लोग प्रखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। धरने का नेतृत्व कर रही नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्या नीलम यादव ने कहा कि प्रखंड में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इसलिए किसान प्रदर्शन करने एवं धरना पर बैठने को मजबूरहो गये हैं। खाद के अधिकृत विक्रेताओं द्वारा खुलेआम ऊंची कीमत पर खाद बेची जा रही है। 1200 रुपए प्रति बोरे का डीएपी 2300 से 2400 रुपए के रेट में बेचा जा रहा है। यहां का डीएपी,यूरिया एवं पोटाश नेपाल में धड़ल्ले मिल रहा है। लेकिन अपने यहां के किसान इन खादों के लिएलालायित हैं। कुछ दिन पहले खाद के रैक लगने की जानकेरी है। परंतू खुटौना एवं लौकहा में खाद के अधिकृत विक्रेता 1200 रुपए का डीएपी 1600 रुपए के रेट में बेच रहे थे। इसकी शिकायत फोन से कई जगह की गयी। परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। मजबूर होकर किसान आन्दोलन पर उतर आए हैं। धरने को गृज नारायण यादव,पायल देवी,कृष्ण देव ठाकुर,नीतेन्द्र यादव,अमर कुमार,मुकेश यादव,मो गफूर एवं मो यूनुस सहित अन्य किसानों ने भी संबोधित किया।



