
MADHUBANI:-एसीपी फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित से पूछताछ,शिक्षा विभाग के कर्मी व अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
मधुबनी-08 जनवरी। एसीपी फर्जीवाड़ा मामले में कई कर्मी व अधिकारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। शुक्रवार को एसीपी मामले में जांच टीम की बैठक भी आयोजित की गई थी। जिसमें जांच टीम के सदस्यों के अलावा निलंबित लिपिक से भी पूछताछ की गई। डीईओ नसीम अहमद ने निलंबित लिपिक विजय शंकर ठाकुर को राजीकयकृत-परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत 28 लिपिक एवं परिचारियों को अनियमित ढंग से सुनिश्चित वृति उन्नयन-रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने को कहा है।
डीईओ ने निलंबित लिपिक को लिखा है कि राजकीयकृत-परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत 28 लिपिक एवं परिचारियों को सुनिश्चित वृति उन्नयन-रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन के लाभ देने के लिए आप अधिकृत लिपिक थे। जिससे संबंधित कागजात एवं अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए दो माह से आपको निदेश दिया जा रहा है लेकिन अबतक वांछित अभिलेख उपलब्ध नहीं करवाया गया है। जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर समय की याचना की गई है जिसमें सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अंतिम अवसर दिया जाय। ऐसे में 28 कर्मियों का कागजात उपलब्ध कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाता है। साथ ही कागजातों के खोज के लिए स्थापना कार्यालय के एक परिचारी का सहयोग लिया जा सकता है। साथ ही 28 लिपिकों पर भी कार्रवाई का तलवार लटक रहा है।
डीईओ सह जांच समिति के संयोजक नसीम अहमद ने बताया कि छहद लिपिकों का पूर्व में ही प्रमोशन रद्द किया जा चुका है। 51 लाख की रिकवरी भी हो चुकी है। कई कर्मी व तत्कालीन अधिकारी जांच के घेरे में हैं। इस फर्जीवाड़े में जिन लोगों की संलिप्ता है उन सभी के खिलाफ विभागीय निर्देश के आलोक में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



