
MADHUBANI:- एसपी के निगरानी में निकाली गयी रामनवी जुलूस
मधुबनी- 17 अप्रैल। बुधवार को शहर में रामनवमी के मौके पर जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाले गए। डीजे पर भक्तजन झूमते हुए कई जगहों से अपनी यात्रा के साथ गुजर रहे थे। इधर एसपी सुशील कुमार के निर्देशानुसार शहर में सभी चोक चोराहा पर भारी संख्या में 301 स्थानों पर 602 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था। एसपी सुशील कुमार खुद जुलूस को देखरेख करने को लेकर शहर में अपनी फोर्स के साथ उतरे थे। आने जाने वाली लोगो से तमाम तरह का पूछताछ किया जा रहा था। वही डीजे बजता देख एसपी ने डीजे संचालक को फटकार लगाते हुए सभी डीजे संचालक से गहरी पूछताछ की। तथा सभी से लाइसेंस मांग की एवं जांच की, जांच सही पाए जाने के बाद पुनः बजाने का अनुमति दिया गया। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि रामनवी पर को देखते हुए कई जुलूस आयोजनकर्ता को हिदायत दी गई थी। जिस रूट से तय करना है। उसको शांतिपूर्ण ढंग से निकालने को लेकर पुलिस की कर्तव्य एवं उनका कार्य है। एसपी ने बताया कि जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही थी, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो। जुलूस में महिलाएं एवं बच्ची ज्यादातर शामिल होती है। जिसको देखते हुए सार्वजनिक स्थानों को ध्यान में रखकर सभी स्थान पर भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद थे।



