
MADHUBANI:- एक कट्टा व आठ कारतूस के साथ 3 युवक गिरफ्तार
मधुबनी- 23 मई। खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मनियरवा लचका के पास से बुधवार की शाम अपराध की बड़ी योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 3.15 बोर की एक देसी कट्टा,आठ कारतूस,बिना नंबर की एक काले रंग की पल्सर बाइक तथा एक मोबाइल बरामद की।गिरफ्तार तीनों युवकों को पूछताछ बाद गुरुवार को न्यायिक प्रक्रिया में मधुबनी भेज दिया गया। जेल भेजे गए युवकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मनियरवा ग्राम निवासी दिलीप पासवान के पुत्र नीतीश कुमार, कन्हौली मल्लिक टोल निवासी चंदेश्वर साहनी के पुत्र पप्पू कुमार तथा कन्हौली चाफी निवासी राम नारायण महतो के पुत्र राधे कुमार के रूप में की गई है। इस सिलसिले में स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि स्थानीय थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मनियरवा लचका के पास कुछ युवक हथियार के साथ जमा हैं और अपराध की बड़ी योजना बना रहे हैं। एसआई राम कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तीनों युवक एक पल्सर बाइक पर सवार होकर पूरव दिशा की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों की तलाशी लेने पर नीतीश कुमार की कमर से 3.15 बोर का एक देशी कट्टा,जेब से तीन कारतूस और एक मोबाइल बरामद की गई। वही पप्पू कुमार के जींस पैंट की जेब से 3.15 बोर की पांच कारतूस बरामद की गई। इस क्रम में पुलिस ने बिना नंबर व वैध कागजात की काले रंग की एक पल्सर बाइक भी बरामद की। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवकों को पूछताछ बाद जेल भेज दिया गया है।



