
MADHUBANI:- इजरा के पूर्व मुखिया अनिरुद्ध भंडारी पर भामिपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से रंगदारी मांगने का आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश
मधुबनी- 21 सितंबर। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो से रंगदारी मांगने एवं नही देने पर हत्या की धमदी दी गयी है। इस संबंध में भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के सतघारा गांव निवासी सह इजरा पंचायत के पुर्व मुखिया अनिरुद्ध भंडारी के खिलाफ एक लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक मधुबनी को दिया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आदेश मधुबनी सदर डीएसपी को दिया है।
भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने पुलिस अधीक्षक मधुबनी को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि मैं अपने गांव सतघारा में अपने आवास पर था। रात्रि में सतघारा गांव निवासी सह इजरा पंचायत के पुर्व मुखिया अनिरूद्ध भंडारी, प्रमोद कुमार भंडारी,विरेन्द्र भंडारी एवं अन्य 5 से 7 व्यक्ति जो एक दुसरे के रिश्तेदार है और बदमाश ,लठैत,मुकदमावाज, षडयंत्रकारी,दुराचारी प्रवृति के लोग हैं। तथा कुछ असमाजिक तत्वों के साथ सांठ-गांठ बनाये हुए हैं। जिसके बल पर मुझे एवं मेरे परिवार वालों के साथ तंग-तवाह करते आ रहा है।
घटना को अंजाम देने वाले रात्रि में यह लोग घातक हथियार से लैस होकर मेरे घर के सामने आकर मेरा नाम लेकर भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता देने लगा। मना करने पर अनिरुद्ध भंडारी ने बोला कि क्या देखते हो, साला को जान से मार दो, बड़ा राजनीति करने चला है। इनके ही पुतोहु के कारण मेरी पत्नी मुखिया चुनाव हार गयी। इस बात पर बांकी लोग जान लेवा हमला किया। तथा बोला कि साला गांव में फैक्ट्री खोला है। हमको रंगदारी में पांच लाख रूपया दो, नही तो आज न कल मौका पाकर हत्या कर देंगे या बाहर से गुण्डों वो डकैत मंगवाकर घर वो फैक्ट्री में डकैती करवा दुंगा।
भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा है कि मैंने इसकी सुचना अपने मोबाईल से रहिका थाना को दिया। वहीं धनेश्वर महतो ने आगे अपने आवेदन में कहा है कि विपक्षी प्रमोद भंडारी जो कि पुर्व मुखिया अनिरूद्ध भंडारी का सहोदर भाई है। जिस पर कई अपराधिक मामले है। जिसके बल पर पुर्व मुखिया अनिरुद्ध भंडारी कहता है कि मेरा भाई डकैत है तथा बदमाशों के साथ संबंध है और मेरे भाई के ग्रुप में कई शुटर भी है। पूर्व में दो बार मुखिया रह चुका हुं। मेरा पहुंच बड़े-बड़े राजनीतिक लोगों एवं बड़े अफसरों से है। हमे कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है।
भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने पुलिस से जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि विपक्षियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाये।



