MADHUBANI:- अलविदा जुमे की नमाज के बाद वक्फ विधेयक के खिलाफ लोगों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध
28/03/2025Last Updated: 28/03/2025
0 1 minute read
मधुबनी- 28 मार्च। वक्फ बोर्ड प्रस्तावित विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया के घोषणा पर अलविदा जुमा को पूरे भारत में मुस्लिम समाज ने बाजू पर काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम में मधुबनी जिले के विभिन्न मस्जिदों में भी अलविदा जुमे की नमाज के दौरान काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजू पर काली पट्टी बांध कर वक्फ विधेयक-2024 का विरोध किया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया के ऐलान के बाद आज पूरे देश में वक्फ बिल-2024 के विरोध में माहे रमजान के अलविदा जुमा के दिन सभी नमाजी शांतिपूर्ण तरीके से बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने आये। मधुबनी जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के भाऔड़ा,खुजरी,इजरा, औंसी,सकरी, उमगांव, परसौनी,बांका,मकसुदा, नाजिरपुर,रामखेतारी के मस्जिदों में जुमा की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल 2024 का शांतिपूर्ण तरीके से बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने के बाद विरोध दर्ज जताया।
इजरा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना साहिद हुसैन ने कहा कि पिछलें दिनों मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया ने लेटर जारी करते हुए कहा था कि जुमे के दिन सभी लोग बाजू पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से वक्फ बिल 2024 का विरोध करें जिसकों लेकर आज सभी लोग बाजू पर काली पट्टी बांध कर बिल के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर रहें है। खुजरी में मस्जिद के मोजवल्ली मोहम्मद अजमल और इमाम मौलाना मोहम्मद साहनवाज आलम के नेतृत्व में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोज दर्ज कराया। मौके खुजरी जामा मस्जिद के माम मौलाना मोहम्मद साहनवाज आलम ने कहा कि मौजूदा सरकार जो ये बिल लाना चाहती है, ये हमलोगों पर जुर्म है और कहीं ना कहीं ये संविधान के खिलाफ भी है हमलोग पूरी तरह से खुली तौर पर मुखालफत भी करते है और सरकार से अपील भी करते हैं कि आप इस बिल को वापस लीजिये।