
MADHUBANI:- अपराािधयों की गोली से युवक गंभीर, DMCH रेफर, अपराधिक घटनाओं से खुटौना थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल
मधुबनी- 02 दिसंबर। रविवार देर शाम खुटौना थाना क्षेत्र के सिहूला गांव के पास बाधार में एक 16 वर्षीय युवक को अज्ञात हमलावर ने गोली मार कर जख्मी कर दिया। गोली पेट में लगने से यूवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जख्मी युवक खुटौना निवासी सुरेश साह का पुत्र है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और जख्मी युवक को तत्काल खुटौना सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत नाजुक देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है। लेकिन अब तक हमलावर का कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के बढ़ते हौसले ने इलाके को असुरक्षित बना दिया है। पिछले कुछ दिनों में खुटौना में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल ही में खुटौना बाजार में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई थी। इन घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करें।



