
MADHUBANI:- भवानीपुर गांव में युवक की गला रेतकर हत्या, धान के खेत से शव बरामद
मधुबनी- 24 नवंबर। सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के पास सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सागरपुर वार्ड संख्या-02 निवासी अजीत मंडल उर्फ़ गुड्डू के रूप में की गई है। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार से गुड्डू घर नहीं लौटा था। उसकी मां पूरे गांव में रोते-बिलखते बेटे को खोज रही थी। मृतक की मां के द्वारा सकरी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी।
घटना की सूचना स्थानीय चोकीदार के माध्यम से भी थानाध्यक्ष को मिली। बताया गया था कि धान के एक खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव की पहचान किया। ग्रामीणों के अनुसार गुड्डू अविवाहित थे और कई बहनों के बीच परिवार का अकेला सहारा था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताते हुए पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस जघन्य वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर पुलिस टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाया है। उन्होने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी कर जल्द पुरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।



