
MADHUBANI:- निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों ने अपना पोस्टल बैलेट मत डाला
मधुबनी- 30 अक्टुबर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मधुबनी जिले के वैसे सरकारी कर्मचारी जिन्हें निर्वाचन कार्य में लगाया गया है के द्वारा गुरूवार को मधुबनी जिले के चार जगहों पर बने फैसिलिटेशन सेंटर,मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा बड़ी संख्या में पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया।
बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक डॉन बॉस्को स्कूल में 459, डेल्ही पब्लिक स्कूल में 504, इंजीनियरिंग कॉलेज पनडौल में 594 और समाहरणालय मधुबनी स्थित मतदान केन्द्र में 49 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया । इन मतदान केंद्रों में से समाहरणालय मधुबनी स्थित मतदान केंद्र पर जिले के बाहर के मतदाताओं और पुलिस कर्मियों सहित अन्य अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं ने मतदान किया।
समाहरणालय परिसर स्थित बूथों पर 31 अक्टूबर तक ही मतदान किए जा सकेंगे। वहीं, अन्य मतदान केंद्रों पर 3 नवम्बर तक मतदान किए जा सकते हैं। इस अवसर पर मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर खुशी ज़ाहिर की।



