
MADHUBANI: आपसी लेन-देन के विवाद में हिंसक झड़प, दो गंभीर, डीएमसीएच रेफर
मधुबनी- 22 दिसंबर। नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज के भवानीपुर मोहल्ले में रविवार की रात्रि आपसी लेनदेन के मामले में हुए हिंसक झड़प में पिता-पुत्र गंभीर जख्मी हो गये। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया। लेकिन जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस लगभग दस मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक पूछताछ मे स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त राहुल कुमार यादव के द्वारा आपसी लेन-देन के विवाद मे लालबाबू सदा एवं उनके पुत्र दीपक सदा को चाकू मारकर घायल कर दिया।
उक्त घटना के संबंध में बताया गया है कि आपसी लेन-देन के विवाद में दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों पिता-पुत्र बताये गये हैं। दोनों घायल व्यक्ति को उपचार हेतु डीएमसीएच भेजा गया है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।



