
MADHUBANI:- दो हजार रूपये के विवाद में हिंसक झड़क, 3 जख्मी
मधुबनी- 06 दिसंबर। नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक पर शनिवार दोपहर चाचा-भतीजा के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी अचानक हिंसक झड़क में बदल गई। लेन-देन के मामूली विवाद को लेकर शुरू हुए तकरार ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों ने लात-घूंसे के साथ-साथ डाइगर और फाइटर जैसे धारदार औजारों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चाकू और फाइटर चलते देख स्थानीय लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सदर अस्पताल मधुबनी पहुंचाया। घायलों की पहचान वार्ड संख्या-42 निवासी मोहम्मद सलाम,मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद वसीम के रूप में की गई है। इलाज के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सदर डीएसपी वन को पूरे मामले की विस्तृत जांच का निर्देश दिया। जांच अधिकारी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि विवाद की जड़ महज दो हजार रुपए का लेन-देन था। यह मामला लंबे समय से दोनों पक्षों में तनाव का कारण बना हुआ था, जो आखिरकार हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने मौके से फाइटर और डाइगर जैसे हथियार भी बरामद किए हैं। डीएसपी ने कहा दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर कोतवाली चोक के स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट में शामिल युवा दो गैंगों से जुड़े हुए हैं। एलियन गैंग और डीएम गैंग। इन दोनों गैंगों का आतंक सिर्फ इस क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर के कई इलाकों में इनके द्वारा दहशत फैलाई जाती है। लोगों का दावा है कि गैंग के सदस्य नशे के रूप में गांजा,व्हाइटनर और सॉल्यूशन टैबलेट का भी सेवन करते हैं और आए दिन छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। नागरिकों का सवाल है कि ऐसे गैंगों पर मधुबनी पुलिस कब तक प्रभावी कार्रवाई करेगी। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।



